सोमवार, 13 सितंबर 2010

JAI JAI JAI KAPISUR ( Sep.12/13,'10)


हनुमत्  कृपा -निज अनुभव 

गतान्क से आगे  

सो  जानहि जेहु  देहू जनायी 
जानात तोहि तुमहि हो जायी 

My Good Lord ! Only he ,to whom YOU reveal yourself ,knows YOU and on knowing YOU he becomes (like) YOU.

कभी कभी बडे  बडे महात्मा भी साक्षात सामने खडे परमात्मा को पहचान नही पाते। राम भक्त तुलसी  दास जी स्वयम् अपने सामने , सशरीर् खडे इष्ट देव श्री राम को तब तक नही पहचान पाये जब् तक ह्नुमान जी ने तोते का रुप धर कर (श्रीराम प्रेरणा से ही ) उनका परिचय श्री राम जी से नही कराया।तुलसी  के उपरोक्त सूत्र के अनुसार "परम " को वो ही पहचान (जान) सकता  है जिस पर "परम" की अनन्य कृपा हो और जिससे वह अपना परिचय स्वयम् करना चाहते हो ।

प्रियजन ! महात्माओ से सुना है कि परमात्मा संसार के सभी प्राणियो को प्रति पल किसी न किसी रुप मे दर्शन देते रहते  हैं।आवश्यक नही कि "वह" सशरीर दर्शन दे। मेरे जैसा साधारण जीवधारी प्राणी तो, उनका वह सशरीर "विराट स्वरूप् दर्शन" जैसा योगेश्वर् श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र मे अर्जुन को दिखाया था ,कतयी झेल  न पायेगा । 

उस  विराट स्वरूप् मे समस्त श्रिष्टि ही समायी हुई थी । हम सब उसी श्रुष्टि मे हैं, अस्तु हम उस "महान" के एक अभिन्न अंग  है और वह "परम्" प्रति पल हमारे अंग  संग है। हम फ़िर् भी उन्हे जान नही पाते। स्वजनों, ऐसा है कि बिजली का जेनेरेटर तो चालू हो गया है पर हम बिज्ली के बल्ब  तक क्नेकशन नही जोड पाये है। रोशनी कैसे होगी ?  कल बताएँगे.
    

निवेदक :व्ही   एन    श्रीवास्तव  "भोला"

कोई टिप्पणी नहीं: