गुरुवार, 18 नवंबर 2010

JAI JAI JAI KAPISUR # 2 2 1

हनुमत कृपा
अनुभव  

जीवन रक्षा के लिए बड़े भैया "मगनोलिया आइसक्रीम" और U.P. के "चौरसिया पान" की बड़ी वाली अस्थायी दूकानों (किओस्क्स) के बीच की गली में छुप कर खड़े हो गये ! वहाँ पर कुछ स्त्रियाँ पहले से ही अपने भयभीत बच्चों के साथ दुबक कर खड़ी थीं ! दूकानदारों ने बत्तियां बुझा दीँ थी ! इस कारण पुलिस वाले उन्हें देख नहीं पाए ! वहाँ खड़े सभी लोग  सांस रोके हुए अपने अपने इष्ट देव की याद कर रहे थे ! बड़े भैया भी बड़ी तन्मयता से मन ही मन कुल देवता श्री हनुमान जी को मनाने का प्रयास कर रहे थे :-

जय हनुमान संत हितकारी , सुन  लीजे प्रभु विनय हमारी !
जन के काज बिलम्ब न कीजे ,आतुर  दौरि  कष्ट हर लीजे !
पायं परों कर जोरि मनावों ,यहि अवसर अब केहि गोहरावों !
उठु उठु  चलु तोहि  राम दोहाई,  पायं परौं  कर  जोरि मनाई !(बजरंग बान से)
-------------------------------------------------------------- 
वेगि  हरौ  हनुमान महाप्रभु  जो  कछु  संकट  होइ हमारो !
को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो !!(तुलसीदास)

दास की ऎसी करुण पुकार सुन कर कुलदेव हनुमानजी बहुत विलम्ब नहीं कर पाए ,और ह्म तो यही कहेंगे क़ि "संकटमोचन"  की कृपा से   थोड़ी देर में  ही चौपाटी का माहौल सामान्य हो  गया ! सरकार ने वहाँ से पुलिस का बन्दोबस्त उठाने का निश्चय लिया और शीघ्र ही उनकी आखरी टुकड़ी भी चौपाटी से हटा ली गयी !पुलिस के जाते ही चौपाटी की बची खुची भीड़ भी धीरे धीरे छंटनें लगी ! दूकानों में ताले लगने लगे ! बड़े भैया भी बड़ी सावधानी से दायें बांयें देखते ,साथ वाली महिलाओं और बच्चों के झुण्ड में शामिल हो कर लुकते छिपते ,चौपाटी से बाहर निकल गये !भगवान की दया से उन्हें कोई चोट चपेट नहीं आयी थी,वह शारीरिक दृष्टि से पूरी तरह स्वस्थ थे पर सायं के उस कटु अनुभव के कारण 
उनका मनोबल बहुत क्षीण हो गया था !

चौपाटी की घटना के कारण "बेस्ट" की बसें और "लोकल" ट्रेने दोनों ही बंद हो गयी थीं ! भैया  सोंच में पड़ गये ,वह अब कैसे अपने अस्थायी निवास (lodge ) पहुँच पायेंगे ? उन्हें  कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था ! उनका सिर चकरा गया !उन्हें कानपुर में भी अकसर सिर दर्द होता था और चक्कर भी आते थे !ऐसे में तुरंत ही उन्हें पलंग पर लिटा दिया जाता था डॉक्टर बुलाये जाते थे ,और अच्छे से अच्छा उपचार चालू हो जाता था ! यहाँ बंबई मे
वह निसहाय थे , कहाँ जाएँ क्या करें ?


क्रमशः :
निवेदक : व्ही. एन. श्रीवास्तव "भोला"
७८,क्लिंटन रोड , ब्रूक्लाइन .(एम् ए) यू एस ए  

कोई टिप्पणी नहीं: