शनिवार, 18 जून 2011

मेरे प्यारे हे पिता ! # 3 8 8


सर्व शक्तिमते परमात्मने श्री रामाय नमः 
============================  
परम पिता परमात्मा बिनती एक न आन !
 सब की विपदाएं हरो ,करो विश्व कल्यान !
पिताश्री ,परम शांति दो दान !!
("भोला")
========
O Divine Father we have just a single prayer to make
Vanish miseries and bless the entire humanity with peace and prosperity.) 
==========

परम पिता परमात्मा से हमारी नित्य प्रति की अनुरोधात्मक प्रार्थना-
श्री स्वामी सत्यानन्द जी महराज के शब्दों में  

मेरे   प्यारे  हे  पिता ,परम  पुरुष  भगवान ,
तुझसे बिछड़ा विषम बन मैं भूला निज ज्ञान !! 

जन्म जन्म भूला फिर ,पाया राम न नाम ,
अबकी यदि संयोग हो , सिमरूं आठों याम !! 

बालक बिछड़ा भूल से ,चल कर उलटे पंथ ,
अब तो मार्ग दीजिये , पढूँ नाम मय ग्रन्थ !!


अपने जन की सार ले, अपना बिरद बिचार ,
भूल चूक को कर क्षमा , पूरी करो सम्भार !!


रोये   बिरही  रातदिन  ले  ले लम्बी साँस ,
परम पिता से दूर कर ,लिया काल ने फांस !!

इस अटवी अति घोर में ,भटक भटक दुःख पाय ,
तुम  बिन  मेरा  कौन  है, पथ  जो  मुझे  बताय !!

(रचयिता : ब्रह्मलीन , गुरुदेव श्री स्वामी सत्यानंदजी महराज)

प्रियजन अब पिताश्री के श्रीचरणों की वन्दना में एक पद और सुने 


तेरे चरणों में प्यारे ऐ पिता मुझे ऐसा दृढ बिस्वास हो
कि मन में मेरे सदा आसरा तेरी दया व  मैहर की आस हो.

"Beloved Father Bless me with an unfaltering FAITH in your GRACE
so that I always depend upon your kindness."

चढ़ आये जो कभी दुःख की घटा या पाप करम की होये तपन
तेरा नाम रहे मेरे मन बसा ,तेरी दया व मेहर की आस हो.
तेरे चरणों में प्यारे ऐ पिता -----------------------

"If clouds of misery compel me to adopt unholy practices .
O my Beloved Father  
May I be reminded to remember your name inviting your GRACE"

यह काम जो हमने है सर लिया करें मिल के ह्म तेरे बाल सब,
तेरा हाथ जो ह्म पर रहे सदा तेरी दया व मैहर की आस हो.
तेरे चरणों में प्यारे ऐ पिता -------------------

"We-Your loving children be enabled to carry out the jobs assigned to us,
as a team, and your BLESSINGS be always available to us."

मनसा वाचा कर्मना सब को सुख पहुचाय
अपने मतलब कारने दुक्ख न दे तू काहु
यदि  सुख तू नहीं दे सके तो दुःख काहू मत दे
ऎसी रहनी जो रहे सो ही आत्म सुख ले

"May we be enabled to serve, with our heart and soul, the needy,
to make them feel happy. Our acts should not cause pain to any one.
If we are not able to provide the unhappy ones with happiness 
we have no right to cause pain to any one.
Those who follow this divine principle will be blessed "


(आभार - राधास्वामी  सत्संग दयालबाग आगरा )
=============================================
सोमवार से पुनः USA के खुले सत्संग के विषय में लेखन प्रारंभ करूंगा !
----------------
निवेदन:  व्ह़ी . एन.  श्रीवास्तव "भोला"
सहयोग
श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव  एवं  सुपुत्री -श्रीमती श्री देवी कुमार (मद्रास से)
=================================== 

2 टिप्‍पणियां:

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रार्थना| धन्यवाद|

Bhola-Krishna ने कहा…

रानी बेटी श्री देवी ,राम राम, बेटा विश्वास करो मैं विश्व का सबसे हेप्पी पिता हूँ !पिता ही नहीं अब तो मैं विश्व का सबसे हेप्पी बाबा नाना (ग्रांड पा) भी हो गया हूँ !बेटा आप पांचो ब्च्चो ने तथा आपकी संतानॉ ने मुझे कितनी प्रसन्नता दी है,मुझे कितना गौरवान्वित किया है ,मुझे कितना भाग्यशाली बना दिया है ? मेरी बुद्धि से इसका आंकलन नही हो सकता !

बेटा आप सब और ब्लॉग संसार में मुझसे जुड़े सभी पिता-माताओं को मैं तहे दिल से यह आशीर्वाद देता हूँ.की वो मुझसे अधिक हेप्पी पेरेंट्स बने !