मंगलवार, 29 अक्तूबर 2024

Shlok for world peace-presented by V N SHRIVASTAV


 मेरे अतिशय प्रिय सभी स्वजन
जय श्रीराम
------------ 
दीपावली के इस मंगलमय शुभ पर्व पर  
हमारी हार्दिक शुभ कामनाएं स्वीकारें 

प्रियजन , 
मेरी माने तो इस दीपावली ===, 

मनमंदिर में  ज्योति  जगाकर ,  औरों के  घर  दीप  जलाओ !!
जगमग दीप जगा कर चहुदिश ,निज पथ का तम दूर भगाओ !
निर्भय आगे बढ़ते जाओ , दीप जलाओ दीप जलाओ

गहन   अँधेरे   में  जग  डूबा  ,  चहु  दिसि   उजियारा  फैलाओ !
अपना  घर  चमका के  प्रियजन , दुखी जनों के मन  चमकाओ !!
उनके घर भी दीप जलाओ ,
दीप जलाओ ,दीप जलाओ !!

किसकी  झुग्गी  अन्धियारी है ,  कौन  कहाँ  है  भूखा  प्यासा ?
देवालय से पहिले ,प्रियजन उस दरिद्र   को   भोग    लगाओ  !! 
उस भूखे की भूख मिटाओ  , 
दीप जलाओ ,दीप जलाओ !!

'अर्थ'  नहीं है फिर क्या ?  अपना अंतर  घट  तो  प्रेम  भरा  है !      
अक्षय है वह , प्यारे तुम बस ,   वही 'प्रेमरस'  पियो  पिलाओ !!
स्वयम छको औ उन्हें छ्काओ ,
दीप जलाओ ,दीप जलाओ !!

तरस् रहें जो 'खील बताशे' को वे प्यारे प्यारे बच्चे ! 
बुझे हुए चेहरे ,जरजर तन वाले ये दुखियारे बच्चे !
फुटपाथों पर भटक रहे हैं जो अनाथ मनमारे बच्चे !
उनके मुखड़ों पर प्रियजन तुम प्यारे प्रभु का नूर खिलाओ !!

गुरुजन ने जो दिया "नामरस", स्वयम पियो औ उन्हें पिलाओ 
प्रेम प्रीति की अलख जगाओ , 
दीप जलाओ , दीप जलाओ !!

  दक्षिण भारत में माँ के निम्नांकित आठ नाम अधिक प्रचिलित हैं :


१. आदि लक्ष्मी २. धान्य लक्ष्मी ३ .धैर्य लक्ष्मी ४. गज लक्ष्मी
५. सन्तान लक्ष्मी ६. विजय लक्ष्मी ७. विद्या लक्ष्मी ८. धन लक्ष्मी

माँ के नामों के उच्चारण में ही माँ के भिन्न गुण निहित हैं ! नाम ही उनके मंत्र हैं ! नाम के शब्दार्थ जानने वाले साधक माँ के नामों के ध्यान मात्र से उन गुणों के अधिकारी बन जायेंगे जिनकी उनकी वह नामधारी माँ अधिष्टात्री है !

माँ लक्ष्मी के ८ नामों में से "धन लक्ष्मी" को ही लीजिए : माँ "धन लक्ष्मी" की आराधना से , स्वधर्म समझ कर कर्म करने वाला साधक , निश्चित ही धनोपार्जन करेगा ! इसी प्रकार माँ के अन्य सभी नामों की उपासना करने वाले भी अपने अपने मन वांछित फल पा लेंगे !

क्रमशः
=====================
निवेदक : व्ही. एन. श्रीवास्तव "भोला"
सहयोग: श्रीमती. कृष्णा भोला श्रीवास्तव

=======================.
=============================




मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

मेरे प्यारे मेरे सद्गुरु - व्ही. एन. श्रीवास्तव 'भोला'

श्री राम शरणम् मम


 2 अक्टूबर, 2024

गुरुवर श्री प्रेम जी महाराज के अवतरण दिवस पर समग्र संगत को हार्दिक बधाई।

शुभ मांगलिक पर्व पर

वरिष्ठ साधक व्ही. एन. श्रीवास्तव भोला जी की स्नेह सनी पुकार।

मेरे प्यारे मेरे सद्गुरु


मेरे प्यारे, मेरे गुरुवर, मेरे आका 
अब तो तुम बिन रहा नहीं जाता 

यूँ तो मैं देखता हूँ सबको मगर 
कोई तुम सा नज़र नहीं आता 

हो गए ख़तम इंतज़ार के दिन 
कोई आता नज़र नहीं आता 

देखना चाहती हैं जो नज़रें 
वो नज़ारा नज़र नहीं आता 

दर तेरा छोड़ कर मेरे प्यारे 
अब कहीं और मैं नहीं जाता 

झोलियाँ दिख रहीं है सबकी भरी 
देने वाला नज़र नहीं आता

मेरे सतगुरु, मेरे आका, मेरे प्यारे 


गीतकार, संगीतकार, गायक - व्ही. एन. श्रीवास्तव 'भोला'