बुधवार, 2 अप्रैल 2025

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

मैया, मुझे दर्शन दो - व्ही. एन. श्रीवास्तव 'भोला'


श्री श्री माँ आनंदमयी की कृपा एवं दर्शन का सौभाग्य कई बार प्राप्त हुआ। फिर भी है अतृप्त यह बालक अब भी खोजे घड़ी-घड़ी। इस नवरात्रि में माँ से यही प्रार्थना है :-


आज पुनः मम जगी पिपासा को दरशन दे शांत करो ।

मैया मुझे दरशन दो, दरशन दो, दरशन दो ।

एक बार फिर मम अंतरघट आनंद अमृत से भर दो ।

मैया मुझे दरशन दो, दरशन दो, दरशन दो ।