बुधवार, 23 सितंबर 2015

योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की अमर वाणी  ......
श्रीमदभगवत गीता ( श्री गीताजी )
के पाठ से क्या सीखा ?
--------- --------
मानवता,हर काल में , महाभारत काल के अर्जुन के समान विभिन्न विषम परिस्थितियों से जूझती है !  आज भी सामान्य मानव के मन में धर्म-अधर्म ,सत्य-असत्य तथा ज्ञान-अज्ञान के बीच  महायुद्ध चल रहा है  !,

सत्य तो यह है कि आज भी भारत का "धर्म क्षेत्र" ,"कुरु क्षेत्र" ही बना हुआ है !  नीति न्याय हींन दुर्बुद्धि मानव दुर्योधन के समान प्रत्येक न्यायसंगत कार्य  के मार्ग में रोडे अटकाता  हुआ सर्वत्र  व्याप्त  है और उसका मुकाबिला करने वाला सक्षम  पराक्रमी न्यायशील मानव महाबाहु अर्जुन के समान सांसारिक मोह माया की जाल में फसा हुआ , मानव मूल्यों  को भूल  कर अज्ञानता का शिकार बन  कर   कायरता के वशीभूत हो कर अपना गांडीव धरती पर डालने को मजबूर हो रहा है !

ज्ञानियों,मनीषियों तथा महात्माओं का कथन है कि   अर्जुन की सी कायरता व निष्क्रियता के भाव से  बचने के ध्येय से ,आज की मानवता के लिए भी,योगेश्वर श्रीकृष्ण की गीता के कल्याणकारी मूल्यों को अपनाना अपेक्षित है !

याद रखें कि ,गीता भगवान कृष्ण की वंशी  से निकला वह गीत है जो कायर से कायर मानव के सुप्त  पौरुष को जगा कर, उसमें उत्साह आनंद और कर्म  करने की प्रेरणा जगाता है और उसे  धर्मयुद्ध करने को प्रेरित करता  है  
सद्गुरुजन  का सुझाव है कि हमे भी अपने शौर्य, अपने पौरुष ,अपनी बुद्धिमत्ता ,अपनी व्यवहार -कुशलता  का अहंकार त्याग कर  पूर्णतः समर्पित भाव से योगेश्वर की मुरली के शब्द अपने मानसपटल पर अंकित करें और उसमे उल्लेखित  मार्गदर्शन के आधार पर अपने आचार -विचार व व्यवहार में उन  जीवन -मूल्यों को उतारें !

मूल सन्देश यह है कि सर्वप्रथम हम , यह स्वीकारें कि सांसारिक परिस्थितियों से घबरा कर हम  भी अर्जुन के सामान कायर हो गये हैं ! इस निष्क्रियता  से मुक्त होने के लिए हमे पूर्णतः शरणागत हो कर प्यारे प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमारा उचित मार्ग दर्शन करें ! अर्जुन ने अपनी प्रार्थना में कहा था

कायर बना मैं आज करके नष्ट सत्य स्वभाव को ,
भ्रमित  मति ने है भुलाया  धार्मिक शुभभाव को !!

मैं शिष्य शरणागत हुआ अब मार्गदर्शन कीजिए,
हें नाथ  बतलायें मुझे, जो  उचित करने के लिए !!
[ श्रीगीताजी - अध्याय २ ,श्लोक ७ ]
( यहाँ धार्मिक भाव से तात्पर्य लोक कल्याणकारी कर्मों से है )

श्रीमद गीता के प्रारम्भ में निज दुर्गुणों को स्वीकारते हुए अर्जुन ने  श्री कृष्ण के शरणागत  हो कर धर्मसंगत न्यायोचित कर्म पथ पर चलने का मार्ग प्रदर्शित करने की विनती  की  !,वास्तव में आज हमें भी यही करना है! कायरता ,अकर्मण्यता एवं निष्क्रियता को  त्याग कर कर्मठ हो कर सही  राह  पर प्रगतिशील रहने के लिए  योगेश्वर से विनती करनी है कि वह कृपा करें और हमारे सभी अवगुण हर लें !

उपरोक्त भावनाओं को संजोये है निवेदक की स्वरचित प्रार्थना -----
======================================================
अपराधी अवगुण भरा पापीऔर सकाम  
क्षमा करो अवगुण हरो प्यारे प्रभु श्री राम  !!

प्रभु हर लो सब अवगुण मेरे , चरण पड़े हम बालक तेरे
प्रभु हर लो ------- 
व्यर्थ गंवाया जीवन सारा पड़ा रहा दुर्मति के फेरे,
चिंता क्रोध लोभ ईर्ष्या वश अनुचि त काम किये बहुतेरे !!  
प्रभु हर लो ------
भीख माँगता दर दर  भटका ,झोली लेकर डेरे डेरे ! 
तेरा द्वार खुला था पर मैं पंहुचा नही द्वार तक तेरे !! 
प्रभु हर लो ------
( ई मेल से ब्लॉग पढ़ने वालों के लिए यू ट्यूब का लिंक :
 https://youtu.be/d9NaUblXy0I



ठगता रहा जनम भर सबको रचता रहा कुचक्र घनेरे ! 
नेक चाल नही चला, सदा ही रहा कुमति माया के नेरे !!  
प्रभु हर लो -----
मैं अपराधी जनम जनम से झेल रहा हूँ घने अँधेरे !
तमसो मा ज्योतिर्गमय कर अन्धकार हरलो प्रभु मेरे !! 
प्रभु हर लो सब अवगुण मेरे  
------------------------------ 
निवेदक :  व्ही,  एन,  श्रीवास्तव "भोला"
 सहयोग : श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
 ---------------------------------------------- 

गुरुवार, 10 सितंबर 2015

साई दर्शन -

शिरडी के साईँ बाबा 
की 
उपसना हेतु एक नया मंगल मंत्र 
=================

शब्दकार - वरिष्ठ साई भक्त - 
श्री महेंद्र सिन्हा 

स्वरकार व गायक = शिरडी के बाबा के गायक उपासक -
श्री कीर्ति अनुराग  
( अनुराग श्रीवास्तव एवं समवेत गायक वृन्द )
-------------------------
साईँ बाबा के दिव्य दर्शन के साथ देखें और सुने -
नया साई मंत्र 



=========================== 
निवेदक - व्ही. एन. श्रीवास्तव  "भोला"
वीडियो शिल्पी - श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
----------------------------------------------------

रविवार, 30 अगस्त 2015

ओं नमः शिवाय -

ओम नमः शिवाय 


 महापुरुषों का कथन है कि जीवों के परमाधार 'परमेश्वर'  के  कृपास्वरुप का नाम "श्री राम "है 
उनके प्रेमस्वरुका  नाम  "श्री कृष्ण"  हैं , 
उनके"वात्सल्य स्वरुप" का नाम  "आदि शक्ति माँ जगदम्बा" हैं 
तथा 'वैराग्य  स्वरुप'का नाम भगवान  शिव है !  

परम पिता परमेश्वर  के गुण , स्वभाव और  क्रिया -कलाप के कारण ही उनके वैराग्य स्वरूप को श्रद्धालु  भक्तजन  शिव ,शंकर ,भोला ,महादेव ,नीलकंठ , ,नटराज,त्रिपुरारी , अर्धनारीश्वर ,विश्वनाथ आदि अनेकानेक  नामों से उनका नमन -वन्दन  करते है !"

शिव" का शब्दार्थ है " कल्याण"! महामहिमामय देवोंके देव महादेव का स्वरूप तेजोमय और कल्याणकारी है ! 
अपने इष्ट श्री राम  के अमृत तुल्य मधुर नाम का  सतत जाप करने वाले भोलेभाले देवता 'शिव-शंकर' ने क्षीरसागर के मंथन से प्राप्त भयंकर विष, का सहर्ष पान किया था ! 
उसे अपने कंठ से नीचे नहीं उतरनेदिया क्योंकि "कालकूट" यदिशंकरके उदर तक पहुंच जाता तों समस्त सृष्टि का ही विनाश हो जाता , न सुर बचते न असुर  !   और यदि शिव   विषपान न करते तों बल मिल जाता  असुरों के  अहंकार को !फिर   देवताओं तथा मानवता का विपत्ति निवारण असंभव हो जाता ! 

 इसी कारण कर्पूर के समान चमकीले गौर वर्णवाले ,करुणा के साक्षात् अवतार,  असार संसार के एकमात्र सार, गले में भुजंग की माला डाले,भगवान शंकर जो माता भवानी के साथ भक्तों के हृदय कमलों में सदा सर्वदा बसे रहते हैं हम उन देवाधिदेव की वंदना करते है .,विशेषकर सावन मास में!

कर्पूरगौरम  करुणावतारम  संसारसारं  भुजगेंद्रहारम 
     
सदावसंतम हृदयारविन्दे भवम भवानी सहितं नमामि 

तुलसीदास की अनुभूति में 'शिव" ऐसे देव हैं जो अमंगल वेशधारी होते   हुए  मंगल की राशि है ;महाकाल के भी काल  होते हुए करुणासागर हैं !,

प्रभु समरथ सर्वग्य  सिव सकल कला गुन धाम 

जोग  ज्ञान  वैराग्य   निधि  प्रनत कल्पतरु नाम !!
( शिव समर्थ,सर्वग्य,और कल्याणस्वरूप ,सर्व कलाओं और सर्व गुणों केआगार हैं ,योग ,ज्ञान तथा वैराग्य के भंडार हैं ,करुणानिधि हैं कल्पतरु की भांति  शरणागतों कों वरदान देने वाले  औघड़दानी हैं )

आइये आज सोमवार को हम सब समवेत स्वरों में पूरी श्रद्धा एवं निष्ठां से ,गुरुजनों के भी सद्गुरु ,सर्व गुण सम्पन्न सर्वशास्त्रों के ज्ञाता ,सर्व कला पारंगत राम भक्त , देवाधिदेव ,  देवताओं समेत समस्त सृष्टि  के पालन हारसब को निःसंकोच वर देने वाले , भोले नाथ शिव शंकर की वन्दना करें !





https://youtu.be/meclUBvlyTc  

(यूट्यूब पर देखने के लिए लिंक )


जय शिवशंकर औगढ़ दानी , विश्वनाथ विश्वम्भर स्वामी !

सकल श्रृष्टि के सिरजनहारे , रक्षक पालक अघ संघारी !!

हिमआसन त्रिपुरारी बिराजें , बाम अंग गिरिजा महारानी !!

औरन को निज धाम देत हो हम ते  करते आनाकानी !!

सब दुखियन पर कृपा करत हो , हमरी सुधि काहे बिसरानी !!

"भोला"

================================= 

निवेदक :  व्ही .  एन.  श्रीवास्तव  "भोला"

शोध एवं संकलन सहयोग : श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 

=======================================


सोमवार, 24 अगस्त 2015

राम सकल नाम्न ते अधिका !! तुलसी !!



राम रामेंति रामेति रमे रामे मनोरमे !
सहस्त्र नाम ततुल्यं राम नाम वरानने !

महामुनि बुधकौशिक ऋषि द्वारा रचित श्री राम रक्षा स्रोत के देवता हैं युगल श्रीरामभद्रजी  एवं जगद्जननीजानकी मातेश्वरी श्रीसीता जी !

इस महामंत्र के गुणातीत देवता श्रीरामजानकी युगल के दिव्य सद्गुनों की इतनी सार्थक व्याख्या  एवं महिमा  का इतना सरस सुमधुर गायन अन्यत्र किसी भी साहित्य में उपलब्ध नही है !

उपरोक्त श्लोक की दूसरी पंक्ति में समाहित है समग्र स्तोत्र का सारांश 
सहस्त्र नाम ततुल्यं राम नाम वरानने !
अर्थात 
अन्य सहस्त्रों देवताओं के नामो से बढ़ चढ़ कर है श्री राम नाम !

रामभक्त संत तुलसीदास जी ने भी राम नाम को सर्वोच्च कहा  :

ब्रह्म अनामय अज भगवंता ! व्यापक अजित अनादि अनंता !!
हरि व्यापक सर्वत्र समाना ! प्रेम ते प्रगट होहिं मैं जाना !!
यद्यपि प्रभु के नाम अनेका ! श्रुति कह अधिक एक ते एका !!
राम सकल नामन्ह ते अधिका ! ............................!!

=====================================


संत तुलसीदास की उपरोक्त चौपाइयों का अपना गायन आपको फिर कभी सुनायेंगे आज हम आपको सुना रहे हैं वर्तमान रामनाम साधिका श्रीमती शांतादयाल जी द्वारा रचित स्वरबद्ध किया तथा गाया  यह भजन , जो उन्होंने १९८३ -८४  हमारे कानपुर के अमृतवाणी सत्संग  में गाकर सभी साधकों को भाव विभोर कर दिया था ! लीजिए सुनिये और देखिये 

सुमिर् राम का नाम मन रे , सुमिर राम का नाम !!
रामनाम सब पाप निवारे , रामनाम जप भव भय तारे !!
तर जा भव सागर से प्राणी ,  सुमिर राम का नाम !!

राम जाप जब होगा निरंतर , प्रेम प्रगट होगा घट अंतर !!
ज्योति जगेगी छवि  प्रगटेगी , दर्शन देंगे राम !!
मगन हो जपले राम का नाम ! सुमिर राम का नाम !!





भक्ति करो श्री राम चन्द्र की , सेवा उन्ही के चरणों की !!
मन में उनकी छवि बसा लो ,जपो निरंतर नाम 
मगन हो जप ले राम का नाम !!

सुमिर राम का नाम मन रे सुमिर राम का नाम !!
---------------------------------------------------- 
youtube LINK :

https://youtu.be/OeHBUNlLrPU

===================
निवेदक :   व्ही . एन.  श्रीवास्तव "भोला"
तकनीकी सहयोग : श्रीमती डॉक्टर कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
-------------------------------------------------------------

रविवार, 9 अगस्त 2015

श्रावण के सोमवार ..भगवान शिव शंकर को समर्पित

ओम नमः शिवाय 
शिव शंकर   समर्थ,सर्वग्य,,सर्व कलाओं और सर्व गुणों के आगार हैं ,योग ,ज्ञान और ,वैराग्यकेभण्डार हैं !  वे कल्याणस्वरूप हैं,करुणानिधि हैं ,भक्तवत्सल हैं ,कल्पतरु की भांति  शरणागत को वरदान देने वाले   देव हैं !

हमारे  ऋषि मुनियों ने साक्षात्कार के अनुभूत तथ्यों के  आधार पर"ओंकार" के मूल विभु व्यापक तुरीय  शिव के  निराकार ब्रह्म स्वरूप को  साकार स्वरूप दे कर उसे अलौकिक वेशभूषा  से सुसज्जित किया है ! उनके  शरीर  को भस्म से विभूषित  किया है ,  गले में सर्प और  रुंड मुंड की माला डाली है ,  जटाजूट में पतित पावनी "गंगधारा" को विश्राम दिया है  ,  भाल  को दूज के चाँद से अलंकृत किया है ,  एक हाथ में  डम डम   डमरू  तो दूसरे हाथ  त्रिशूल दिया है 1

श्रावण के दूसरे सोमवार के शुभ प्रातः आप की सेवा में प्रस्तुत है 
 भक्तवत्सल महादेव "शिव शंकर" के विभिन्न विग्रहों के सुदर्शन !
पार्श्व में सुनें निवेदक "भोला" के वयोंवृद्ध कंठ से प्रस्फुटित   
 शंकर वंदना 
जय शिवशंकर त्रिपुरारी ,

जय शिवशंकर त्रिपुरारी !
जय जय   भोले   भंडारी   ! जय आशुतोश   कामारी !!
जय शिवशंकर त्रिपुरारी ! 

गौर वदन माथे पर चंदा , 
जटा संवारें सुरसरि गंगा !!
चिताभसम तन धारी !  जय शिवशंकर त्रिपुरारी !!

उमा सहित कैलाश बिराजे ,
गणपति कार्तिक नंदी साजे !
छवि सुंदर मन हारी ! जय शिवशंकर त्रिपुरारी !! 

भक्त जनन पर कृपा करत हो, 
दुख दारिद भव ताप हरत हो ,!
हमका काहे बिसारी ?  जय शिवशंकर त्रिपुरारी !!
जय जय   भोले   भंडारी   ! जय आशुतोश   कामारी !!
जय शिवशंकर त्रिपुरारी ! 
======================== 
 सर्व- कष्ट -निवारक - "महामृत्युंजय मंत्र" 
ओम त्रियम्बकम यजामहे सुगंधिम पुष्टि वर्धनम 
उर्वारुकमिव  बंधनान  मृत्युर मुक्षीय माम्रतात !!
 =========================== 
( शब्द एवं स्वरकार-गायक "भोला")
++++++++++++++++++++++++++++ 
निवेदक ;  व्ही   एन श्रीवास्तव  "भोला"
सहयोग ;  श्रीमती डॉ. कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
_ +++++++++++++++++++++
LINK 
+https://youtu.be/ZavOzVsM1XM

   


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

हमारी आज की साधना

हमारी साधना का लक्ष्य 
"वृद्धि आस्तिक भाव की ,शुभ मंगल संचार"
(सद्गुरु स्वामी सत्यानन्द जी )
---------------------------------- 
हम अवकाशप्राप्त - वयोवृद्ध जन अपने  इस जर्जर पिंजर से 
अब कैसी साधना करें ?
( हास्य व्यंग युक्त एक आध्यात्मिक सन्देश )


हम सभी अक्खा जीवन अपनी अपनी क्षमता,निष्ठा ,श्रद्धा,विश्वासानुसार साधनारत रहे ! निजी वास्तविकता बताऊँ -  भाई किसी न किसी कारण वश मैं स्वयम  कभी भी विधिवत, पारंपरिक कर्मकांड सम्मत कोई आराधना नही कर पाया ! जीवन निर्वाह हेतु  पूर्वजन्म के संस्कारों एवं कार्मिक लेखा जोखा - "बेलेंस शीट" के अनुसार निर्धारित   सभी कर्तव्य कर्मों  को  ही  मैं अपनी दैनिक साधना समझ कर ईमानदारी से उनका निर्वहन करता रहा  ! ये हुई सीनियर सिटीजन की उपाधि से विभूषित होने  के पहिले की स्थिति !

अब आज की स्थिति बताता हूँ :

१९२९ मॉडल की "बेबी ऑस्टिन" का अंजरपंजर,पुर्जा पुर्जा खडखड़ा रहा है! भोपू-'होर्न' मूक है , लेकिन सौभाग्य सराहिये कि इसके फूटे साइलेंसर की  फटफटियों जैसी  फटफटाहट  दूर से ही एलान कर देती है कि मा बदौलत  की सवारी नुक्कड़ तक आ गयी है !

जनाब  भारी भारी साँसों के बीच अपने इष्टदेव के सर्व शक्तिमान सर्व दुखभंजन नाम का जिव्हा द्वारा , पीडामय कराह के साथ जोर जोर से उच्चारण करते हुए ,तथा बीच बीच मे  थकेहारे  हाथों से ,एक निश्चित लय से धरती से उठती गिरती छडी (जो मेरी प्यारी पौत्री शिवानी अपनी पिछली भारत यात्रा में देहरादून मसूरी या नैनीताल से मेरे लिए लाई थी) , जी हाँ उसी छडी की तालबद्ध खटखटाहट द्वारा परिवार वालों को दूर से सचेत करता हुआ  जब मैं डायनिंग टेबल तक पहुचता हूँ ,सब सतर्क हो जाते हैं ! मेरी स्पेशल हत्थेदार कुर्सी पर सूखने को डाले गये छोटे बच्चों के अंदरूनी कपड़े तुरंत हटा लिए जाते हैं ! बच्चे टी वी के अपने गेम के चेनल बुझा कर "संस्कार" चेनेल लगा देते हैं (चाहे उसमे उस समय मनोज कुमार जी "हनुमान यंत्र"  का प्रचार करते हों अथवा युवतियों के सुन्दरीकरण के प्रसाधनों को  आधे दाम में बेचने का कोई रंगींन  विज्ञापन चल रहा हो )!  

अच्छा लगता है यह  ! बच्चों की अच्छी अनुशासित परवरिश करने के लिए अपनी ही पीठ थपथपाने को जी करता है ! 

कहा फंस गया आत्म गुण गान में ?  कलियुगी मानव जो हूँ काम क्रोध लोभ मोह मत्सर आदि दुर्गुणों का आगार , एक पुरातन पतित ! क्षमा करें !
सद्गुरु कृपा से अपनी पहचान हुई , सचेत हुआ  निज दुर्गुणों - दोषों से अवगत हुआ !

आगे सुने ! संत दर्शन हुए , हर स्थान पर सत्संगों का सैलाब सा आ गया ! स्वदेश में, परदेस  में, उत्तरी गोलार्ध में दक्षिणी गोलार्ध में , पूर्वी और पश्चिमी गोलार्ध में सर्वत्र पौराणिक सरस्वती सुरसरि गुप्त रूप में इन सब  देशों के सरोवरों में सहसा प्रगट हो कर हमारा मार्ग दर्शन करती रही ! 

सद्गुरु जंन  के आशीर्वाद का कितना आनंदपूर्ण सुफल ? 

विदेश में ही एक संत ने प्रवचन में महात्मा सूरदास जी के एक पद का उल्लेख किया जिसमें उन्होने अंतर्मन में "हरि नाम सुमिरन"  की मूक साधना को ही परमानंद स्वरूप  भगवद प्राप्ति का सरलतम एवं सर्वोच्च साधन बताया !

जो घट अंतर हरि सुमिरे,
ताको काल रूठी का करिहे , जे चित चरण धरे !!

सहस बरस गज युद्ध करत भये ,छिन इक ध्यान धरे ,
चक्र धरे बैकुंठ से धाए , वाकी पेंज सरे !!
जहँ जहँ दुसह कष्ट भगतन पर , तहं तहं सार करे 
सूरजदास श्याम सेवे जे , दुस्तर पार करें !! 
==============================

आपको अपने साधक्  परिवार द्वारा प्रस्तुत सूरदास का वही भजन सुना देता हूँ ! १९८३ में भारत में हम सब ने मिलकर यह गाया था किसी रविवासरीय अमृतवाणी सत्संग में !
; लीजिए सुनिये 



-----------------------------------------
निवेदक - व्ही  एन  श्रीवास्तव "भोला"
सहयोग -  श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
===========================

शुक्रवार, 29 मई 2015

एक आध्यात्मिक साधन

स्वर ईश्वर है 
स्वर साधो ईश्वर सध जायेगा !

प्रियजन , हम जैसे साधारण जिज्ञासु साधकों के आध्यात्मिक मार्ग दर्शन हेतु महात्माओं   ने हमे बताये हैं साधना के तीन आधार -------

१. सिद्ध सद्गुरु का संकल्प
२. सिद्ध मंत्र की शक्ति
३. साधक का विश्वास और उसकी श्रद्धा

साधन का संबंध साधक की रूचि ,योग्यता और उसके सामर्थ्य एवं उसकी इच्छा शक्ति से है  ! सिद्ध सद्गुरु,  साधक के उपरोक्त गुणों का आंकलन कर लेता है  और साधक के इन गुणों के अनुरूप उसके उत्थान हेतु समय समय पर  उचित परामर्श देता रहता है !

निवेदक को उसके गुरुजन ने ( माता पिता और अध्यापको से लेकर आध्यात्मिक सद्गुरु  ने भी ) उसकी आध्यात्मिक साधना के लिए नाम जाप, सिमरन, ध्यानादि के उपरान्त एक अन्य प्रमुख मार्ग सुझाया !

वह मार्ग था शब्द सयोजन से स्वर सयोजन और गायन द्वारा मीरा, सूर, तुलसी,  रैदास एवं कबीरदास की तरह नाम गुण गाकर आस्तिकता का प्रचार प्रसार करना , इस शर्त के साथ कि इस कार्य से मैं किसी प्रकार कोई धन न कमाऊँ ! धनोपार्जन का जो रास्ता पूर्व जन्मो के कार्मिक हिसाब -किताब से एवं , इन गुरुजन के आशीर्वाद से मिला वह था  चर्मकारी !-मैंने अपने चर्मकारी के पेशे से पारिवारिक एवं  घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु समुचित धन  कमाया ! 

और हा एक बात और बताऊँ इस पेशे में मैंने सबसे निम्न स्तर से काम प्रारम्भ किया और अन्ततोगत्वा गुरुजन के आशीर्वाद से उच्चतम स्तर तक पहुंचा ! रामाज्ञा ने मुझसे यह क्रम करवाया ! मुझे इसका कोई खेद नही कि मैंने आजीवन चर्मकारी की ! 

सौभाग्यवश  गुरुजन के  गुरुमंत्र  से ,उनकी करुणा और कृपा से ,उनके आशीर्वाद से इस निम्नस्तरीय पेशे में भी मुझे अनेकानेक उपलब्धिया हुईं ! ज़िक्र करूँगा तो कदाचित अभिमानी अहंकारी कहा जाउंगा ! अस्तु केवल यह बताउंगा कि गुरुजन के आदेशानुसार साधना पथ पर मंत्रजाप, सिमरन, ध्यान एवं स्वर साधना करने से मुझे उनके आशीर्वाद ने इस स्थूल जगत में जहां एक तरफ  धरती से उठाकर आकाश तक पहुंचाया वहीं मेरी अंतरात्मा को जिस परमानंद का रसास्वादन करवाया वह अवर्णनीय है

 मेरी जो  आध्यात्मिक प्रगति हुई है तो उसका आंकलन गुरुजन कर ही रहे होंगे,, मुझे उसका कुछ ज्ञान नहीं !  मैं क्या बोलूँ ! महापुरुषों  से मैंने यही जाना कि साधक  के हृदय की पुकार उसके गीत और गायन  के द्वारा उसके आराध्य तक पहुचती है !
------------------------------------------------------
बहुत सान्सारिक  तू तू "मै" "मै" हो चुकी ! 
अब सुनिये निवेदक और उसके परिवार द्वारा १९८३ में गाया प्रेम दीवानी मीरा बाई का एक भजन -- 
( भजन सुनने के लिए यू ट्यूब का लिंक है :

https://youtu.be/2CpalVZkbnw


दर्शन दीजो आय प्यारे  तुम बिन रह्यो न जाय  
जल बिनु कमल चंद्र बिनु रजनी , वैसे तुम देखे बिनु सजनी !
आकुल ब्याकुल फिरूं रैन दिन , बिरह करेजो खाय !! दर्शन दीजो ====
दिवस न भूख नींद नही रैना मुख सों कहत न आवें बैना !
कहा कहूँ कछु समुझी न आवे , मिल कर तप्त बुझाव !! दर्शन दीजो==== 
क्यूँ तरसावो अंतर्यामी  , आय मिलो किरपा करो स्वामी !
मीरा दासी जन्म जन्म की पड़ी तुम्हारे पाय !! दर्शन दीजो ==
========================= 
निवेदक :   व्ही.  एन.  श्रीवास्तव  "भोला"
------------------------------------------------
   तकनीकी चित्रांकन एवं वीडीयोकरण :  
श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
 ============== 

मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

प्रिय स्वजन पाठकों
एक प्रार्थना

भारतीय उपमहाद्वीप से हजारों मील दूर यहाँ अमेरिका में नेपाल की त्रासदी के हृदय विदारक समाचार सुन कर मन भर आया !

याद आया ओक्तोबर १९९३ का वह दिन जब इजिप्ट में ऐसा ही भयानक भूकम्प आया था ! हम इजिप्ट की एलेक्जेंद्रिया की एक बहुमंजिली इमारत के सबसे ऊपर वाले भाग में थे ! झूले के समान झूल रही थी वह बहुमंजिली इमारत ! हमारे पैर लडखडा रहे थे ! सीलिंग पंखे दायें बाएं पेंडुलम से डॉल रहे थे ! आसपास के छोटे छोटे मकान ताश के पत्तों के समान बिखर रहे थे ! अगले दिन विनाश का पूरा चित्र सामने आया ! दूर दूर तक भयंकर तबाही हुई थी !

परम कृपालु प्यारे प्रभु ने अपने उत्संग में लेकर हमारी जीवन रक्षा की ! और तभी वर्ष भर पहले आये गुजरात के भूकंप की याद ताज़ा हुई ! अहमदाबाद में हमारा एक बंगाली बालक और उसका पूरा परिवार , जिसने हमे अत्याधिक आदर  दिया था उस भूकम्प में वहाँ की एक नयी बहु मंजिली इमारत में दफन हो गया ! एक दो मास पूर्व ही उन्होंने नये घर में गृहप्रवेश किया था - हम उस उत्सव में थे , कुछ समय पहले ही विवाह के ८ वर्ष बाद उन्हें एक संतान प्राप्त हुई थी ! ,

मेरा मन रो पड़ा ! मन की पीड़ा शब्दों से स्वर में उतरी  एक प्रार्थना के रूप में ! कृष्णा जी ने १९९३ में इजिप्ट में घर पर उपलब्ध सुविधाओं से उसे उस समय ही एक साधारण से टेप रेकोर्डर से रेकोर्ड कर लिया और पुराने केसेटों से खोज कर कृष्णा जी ने वह प्रार्थना मुझे दी , आपकी सेवा में नीचे प्रस्तुत है ! कृपया आपभी मेरे साथ इस प्रार्थना में शामिल हों !

!! दया करो , दया करो !! 
!! हें प्रभु दया करो !!  सब पर दया करो !! 
हें प्रभु दया करो !!
!! मेरे राम , दया करो !!
दीन दुखी हैं सब संसारी , एक पर एक विपद सहें भारी !
विपदा आन हरो ! हें प्रभु दया करो ! सब पर दया करो !! 
!! मेरे राम , दया करो !!
अपनी बात कहूँ क्या तुमसे  सब पतितों में हूँ मैं नीचे !
फिर भी तुम हो आँखे मीचे ! बेडा पार करो !
!! हें प्रभु दया करो ! सब पर दया करो !!
!! हें प्रभु दया करो !!
!! मेरे राम , दया करो !!
प्रार्थी विनीत "भोला"
=============
एम् पी थ्री का लिंक नीचे दिया है 

बुधवार, 15 अप्रैल 2015

भरोसे के सहारे ही जिये जा रहे हैं

( गतांक के आगे )

"भरोसे" के सहारे आज तक जिये हैं और आगे भी जियेंगे ! 

भरोसा 


केवल यह प्रार्थना किये जायेंगे कि :
भरोसा हो तो ऐसा हो मेरे मालिक मुझे तुम पर ,

  कि मेरा जी न घबराये ,'सुनामी' भी अगर आये !!

गतांक मैं मैंने कहा था :

राम भरोसे काट दिए हैं, जीवन के "पच्चासी"
  बाक़ी भी कट जायेंगे,मन काहे भया उदासी  
 थामे रह 'उसकी' ही उंगली दृढता से मनमेरे  
 पहुंचायेगा "वही" तुझे 'गंगासागर औ कासी'
('भोला') 
इस तुकबंदी के बाद मैंने यह भी स्वीकारा था कि 
कम्प्युटर पर उपरोक्त पंक्तियाँ लिखकर जब दुबारा पढीं तो अपने  कथन की असत्यता का आभास हुआ ! अहंकारी "भोला जी " समझते हैं कि अपने जीवन के पिछ्ले ८५ वर्ष  वह एकमात्र अपने पराक्रम  से जिये हैं !

प्रियजन मुझे तो उनके इस कथन मैं अहमता की दुर्गंध आ रही है ! आप भी लिहाज़ और तकल्लुफ छोडिये ,और निवेदक के उपरोक्त कथन की दुर्गन्ध स्वीकार लीजिए  !

महात्माओं का  कथन है कि मानव एकमात्र निजी अथवा अपने किसी निकटतम मानवी सहयोगी के बल बूते से कोई भी आध्यात्मिक अथवा सांसारिक कार्य सफलता से सम्पन्न नहीं कर सकता ! 

भगवत् कृपा से उपलब्ध दिव्य प्रेरणाओं तथा निज प्रारब्धानुसार प्राप्त मानसिक और शारीरिक क्षमताओं के बिना मानव किसी भी क्षेत्र में कभी कोई सफलता नहीं पा सकता !


प्रियजन हम सब  साधारण मानव हैं ! अपने अपने इष्ट देवों के "भरोसे" हम आज तक जिये हैं और शेषजीवन भी "उनके भरोसे" ही जीलेंगे, हमे इस सत्य का ज्ञान और उस की सार्थकता पर दृढ़तम् भरोसा होना चाहिए !


गुरुजन की कृपा से बहुत पहले ३० - ४० वर्ष की अवस्था मैं ही मेंरी यह धारणा प्रबल हो गयी !  कैसे बनी यह हमारी दृढ़ भावना ?  

वर्षों पुरानी डायरीज़ के प्रष्ठों के बीच दबी यादों की मंजूषा की कई सूखी पंखुडियाँ हाथ आगई हैं ! आप भी  आनंद लें उसकी भीनीभीनी सुगंध का 

इस विषय मैं इसके आगे कुछ लिखने से लेखनी - ( हमारे कम्प्यूटर ने ही ) इनकार कर दिया !  ऊपर से यह विचार भी आया कि मेरी सहयोगिनी अर्धांगिनी श्रीमती जी ,सदा की भांति इस बार भी मेरे किसी अहंकार सूचक स्वगुणगान  युक्त बकवास में मेरा सहयोग नहीं देंगी  ! अस्तु अपने निजी अनुभव तक सीमित रहूंगा और परिवार वालों के "भरोसे" से प्राप्त दिव्य अनुभूतियों  के बीच जीवन दान तक का वर्णन फिलहाल नहीं करूँगा !

"उनकी" कृपा करुणा और "उनके" प्रेम के "भरोसे" हमारा 'वर्तमान' कैसा प्रफुल्लित है उसका नमूना अवश्य पेश करूंगा ! !

प्रियजन , इस दासानुदास को उसके ऊपर होने वाली "राम कृपा" का मधुर अनुभव प्रति पल हो रहा है ! शरीर जीर्णशीर्ण हो गया है लेकिन "मन" पूर्णतः स्वस्थ और आनंदित है !  उसका "रिसीवर" सूक्ष्म से सूक्ष्म दिव्य -"इथीरिय्ल" तरंगों को ज्यूँ का त्यूं पकड़ रहा है ! "प्यारे प्रभु" के प्रेरणात्मक संदेशों की अमृत वृष्टि में सराबोर है मेरा तन मन ! शब्द और स्वरों की बौछार हो रही है ! स्वरों के साथ शब्द मूक मुख से स्वतः प्रस्फुटित हो रहे हैं ! "भरोसे"का कितना सरस सुंफल है यह - 

सद्गुरु की कृपा से मन में "राम भरोसा" अवतीर्ण हुआ ! मैंने उनकी दिव्य प्रेरणाओं के सहारे बिस्तर पर लेटे लेटे अपने सूखे कंठ से महाराज जी के भजन "अब मुझे राम भरोसा तेरा" की धुन बनाई , गाया और रेकोर्ड भी किया !  प्रियजन "कर्ता" नहीं हूँ , केवल यंत्र हूँ ! सुनिये देखिये ---





क्रमशः 
निवेदक - व्ही एन श्रीवास्तव "भोला:
सहयोग - श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
============================================ 

शनिवार, 28 मार्च 2015

भरोसा रखिये- "राम जन्म" होगा आपमें ही - सद्गुणों सद्विचारों के रूप मैं

(गतांक से आगे)

पिछले आलेख मे हम ,सद्गुरु स्वामी सत्यानन्द जी के निम्नांकित शब्द गाकर अपने देवाधिदेव "राम" से मांग रहे थे "उनका "अनमोल भरोसा"

 मुझे भरोसा राम तू दे अपना अनमोल -- 
रहूं मस्त निश्चिन्त मैं कभी न जाऊं डोल 

फलस्वरूप करुनानिधान श्री राम ने निज स्वभावानुसार सदा की भांति इस बार  भी अति कृपा कर  मुझे अपना 'अनमोल भरोसा' अविलम्ब प्रदान भी कर दिया !  आप जानते हैं इसी अनमोल भरोसे के मार्ग दर्शन में मैंने सन १९५९ से (लगभग ३० वर्ष की अवस्था से) आज तक का अपना जीवन कितनी सफलता से जिया है ! मेरी आत्मकथा उसके  उदाहरणों से भरी पड़ी है और आज की स्थिति ये है कि मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि :-

राम भरोसे काट दिए हैं, जीवन के पच्चासी
  बाक़ीभी कटजायेंगे, मन काहे भया उदासी  
 थामे रह 'उसकी' ही उंगली दृढता से मनमेरे  
 पहुंचायेगा "वही" तुझे 'गंगासागर औ कासी'
('भोला') 

कम्प्युटर पर उपरोक्त पंक्तियाँ लिखकर जब दुबारा पढीं तो इस कथन की असत्यता का आभास हुआ ! दुर्गंध है इसमें अहमता की ! "मैं" और "मुझे" ही सारा श्रेय कयू  ?

मैं आज स्वयम से पूछ रह हूँ कि मेरा यह अहंकारी "मैं" कहाँ होता   यदि (सद्गुरु श्रीस्वामी सत्यानन्दजी महाराज से दीक्षित होने के एक वर्ष बाद ही ) संन १९६० में ही अकस्मात  मेरा जीवन दीप बुझ गया होता ?

 पर भयंकर झंझा मैं भी मेरा जीवन दीप बुझा नहीं 

आपको सुनाने के लिए अटूट भरोसे से प्राप्त "जीवन दान"का एक जीवंत भूला बिसरा उदाहरण सहसा ही याद आ गया :

लेकिन आज नहीं कहूँगा यह कहानी , आज राम नवमी है , 
बधाई हो बधाई , सबको राम जन्म की बधाई 
आज तो नाचने गाने खुशी मनाने का दिवस है ! आज पहले  इस बूढे तोते (पोपट) - की भेंट - "सूरदासजी" की यह रचना स्वीकार करिये 
 जिसे वह अपने परिवार के तीन पुश्तों के सहयोग से  
अतिशय हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत कर रहा है  

रघुकुल प्रगटे हैं रघुबीर 
देस देस से टीको आयो ,कनक रतन  मणि हीर !!रघुकुल ----
घर घर मंगल होत बधाई , भई पुरबासिन भीर ,
आनंद मग्न होय सब डोलत ,कछु न शोध सरीर !!रघुकुल ---- 
मागध बंदी सबे लुटावें, गो गयंद हय चीर ,
देत असीस सूर चिर जीवो रामचन्द्र रणधीर !! रघ्कुल ---- 

("सूरदास जी")

वीडियो लिंक https://youtu.be/XWfs-bQ8dSI

================================================
निवेदक : व्ही. एन  श्रीवास्तव "भोला"
सहयोग : श्रीमती कृष्णा "भोला" 
एवं समग्र भोला परिवार  
=======================

सोमवार, 16 मार्च 2015

जियो - सम्पूर्ण भरोसे के साथ

(गतांक से आगे) 
भरोसा 
बिना भरोसे राम के सफल न हो कुछ काम 
हाथ पाँव से काम्र कर  मनहीमन जप 'नाम'

रचना करके सृष्टि को, चला रहा "करतार", 
"उनके" ही बल से सचल, है सारा संसार ! 
हम तुम जो भी कर रहे आज जगत व्यवहार ,
हमे प्रेरणा दे रहा "वही" कृपालु उदार !!
(भोला)
==================== 


यह निवेदक, अपने ८६ वर्ष के जीवन के अनुभवों के आधार पर दृढ़ता से कह सकता है कि  
 परम कृपालु प्रभु, अपने अंशी मानव को 
उसके सभी कार्यों के क्रियान्वन हेतु, यथासमय आवश्यकतानुसार
 समुचित प्रेरणा विवेक बुद्धि और बल, प्रदान करता रहता है ! 

ऐसे में आवश्यकता है इसकी कि  अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए  मानव एकमात्र  अपने "इष्ट प्रभु" पर अटूट भरोसा रखे और सम्पूर्ण समर्पण के साथ, उसपर पूर्णतः निर्भर हो जाये !

योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण द्वारा उद्घोषित  निम्नांकित सूत्र को अक्षरशः  अपनी नित्य की रहनी सहनी, कथनी करनी में  गांडीवधारी अर्जुन की भांति चरितार्थ करने वाले "जीव" जहाँ एक ओर अपने  जीवन में सफलता की चरम सीमा छू लेते हैं वहीं दूसरी ओर  भगवान श्रीकृष्ण के आश्रित रहकर   "आवागमन" के चक्कर से "मुक्त"  भी हो जाते हैं !

सर्व धर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं ब्रज
अहमत्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि  मा शुच: 
----------------------------------
सब धर्मों को त्याग कर शरण हमारी आ 
मुक्त करूँगा मैं तुझे चिंतायें बिसरा
(भोला) 


प्रियजन  कहना आसान है ,कर पाना कठिन तो  है पर असंभव नहीं ! हमारे गुरुजनों  ने बोध कराया है कि  हमारा इष्ट माता  भी है पिता भी है और वही   वास्तव में हमारा देवाधिदेव  भी है ! इसीलिए  प्रार्थना करते हुए हम सब कहते हैं - "त्वमेव सर्वंम् मम देव देव"!अत : जैसे नन्हे शिशु अपनी माँ से दूध मांगते हैं वैसे ही हम भी अपने देवाधिदेव राम से याचना करें कि वह हमे अपना "अनमोल भरोसा" प्रदान करें ! 

 हम अपने प्यारे प्रभु से इतनी गहन प्रीति करें कि वह प्रीति भक्ति में परिणित हो जाये !  प्रीति -रस से भरे मन में असीम श्रद्धा भाव  संजो कर अपने प्यारे प्रभु से ही माँगे ,उनका आश्रय और उनका अटूट "भरोसा" , 
अस्तु 

व्यर्थ की चिंताएं त्याग कर ,क्यूँ न हम अपने जीवन पतंग की डोर  उस
निपुण पतंगबाज़ "परमप्रभु श्रीराम "के सबल हाथों में पूरे भरोसे और विश्वास के साथ सौप दें !

आइये स्वामी जी महराज के शब्दों में हम अपने इष्ट से कहें :

मेरे प्रभु !  

सर्वलोक में है रमा तू मेरा भगवान 
ओमकार प्रभु राम तू पावन देव महान !!

आया तेरे द्वार पर दुखी अबल तव बाल 
पावन अपने प्रेम से करिये इस निहाल !!
.
सर्वशक्तिमय रामजी सकल विश्व के नाथ 
शुचिता सत्य सुविश्वास दे सिर पर धर कर हाथ !!

हे राम मुझे दीजिए अपनी लगन अपार 
अपना निश्चय अटल दे अपना अतुल्य प्यार !!

मुझे भरोसा राम तू दे अपना अनमोल 
रहूं मस्त निश्चिन्त मैं कभी न जाऊं डोल !!
============= 
(संत शिरोमणि स्वामी सत्यानन्द्जी के "भक्ति प्रकाश" से संकलित )
====================





यू ट्यूब में वीडिओ देखने के लिए लिंक 
https://youtu.be/Y5SYuqGqkrE
------------------------------





निवेदक 
व्ही, एन, श्रीवास्तव "भोला"
सहयोग: श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

हम कैसे जिए

-राम 
 "समग्र सृष्टि का 
 एक मात्र भरोसा, एक बल, एक आस और एक बिस्वास"

राम कृपा से हम सब सुरक्षित हैं !
कमरे में आनंद से अपने कृपालु  प्रभु के प्रति,  उनकी अनंत करुणा हेतु अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते रहे ! 

उनके सन्मुख ,उनसे ही प्राप्त क्षमताओं के संबल से , हम ,उनके ही शब्द , उनकी ही धुनों से सजा कर ,उनके ही कंठ से मुखर कर , उनकी ही प्रेरणा से , अपनी स्वरांजलि  बनाकर उनके श्री चरणों पर अर्पित करते रहे !

नीचे के चित्र में टीले के सामने खड़ा  प्यारे प्रभु की  अनंत कृपाओं के लिए उनके प्रति अपना हार्दिक  आभार  व्यक्त करता यह  निवेदक दासानुदास "भोला" 


 


प्रियजन , इसके अतिरिक्त हम उनकी और कौनसी सेवा कर सकते थे ऐसे बर्फीले मौसम में?  हमारे पास अपने प्यारे प्रभु के श्री चरणों पर अर्पित करने योग्य यहाँ कुछ भी न था ! यदि उपलब्ध था तो केवल सद्गुरु स्वामी सत्यानन्द्जी महाराज से प्राप्त "नामोपासना" की ललक और स्वर सेवा प्रदान कर स्वामी जी  की  भक्तिरस रंजित रचनाओं को सुंदर-सुगन्धित पुष्पों  का स्वरूप दे उन्हें अपने प्यारे प्रभु को समर्पित करने की क्षमता  ! 

उनमे से एक आज आपको अवश्य सुनाउंगा /दिखाउंगा ! उसका  यू ट्यूब लिंक भी नीचे दे रहा हूँ ! भजन के शब्द ऐसे हैं -


अब मुझे राम भरोसा तेरा 
मधुर  महारस नाम पान कर , मुदित हुआ मन मेरा !!

दीपक नाम जगा जब भीतर ,  मिटा अज्ञान अन्धेरा !!

निशा निराशा  दूर  हुई  सब ,   आया   शांत    सबेरा  !!

अब मुझे राम भरोसा तेरा
-----------------------------
LINK
http://youtu.be/_eXPkYiL8H8




निज अनुभव के आधार पर आपसे एक अनुरोध  करूँगा ," एक बार अपने इष्ट के श्री चरणों पर पूर्णतः समर्पित हो कर ,उनपर पूरा भरोसा कर के इतना कहो तो सही कि,    

हें अखिल विश्व के नाथ!  सर्वशक्तिमान प्रभु , 
मैं तेरी शरण में पूर्णतः अर्पित हूँ ! 
मुझे शुचिता सत्य व सुविश्वास दे !
मेरे सभी अपराध क्षमा कर !  
मुझे अपनी अपार लगन, अपना अटलनिश्चय , अतुल्य प्यार 
और अनमोल "भरोसा" दे !
-------------------------------
स्वामीजी महाराज के शब्दों में 

मुझे भरोसा राम तू दे अपना अनमोल 
रहूं मस्त निश्चिन्त मैं कभी न जाऊं डोल 

प्रियजन उसके बाद देखिये कि तूफानों से भी भयंकर 
आपदाओं में "वह",  आपको कैसे  सुरक्षित रखता है !


-----------------------------------------------

निवेदक:   व्ही.  एन . श्रीवास्तव "भोला"
सहयोग : श्रीमती कृष्णा भोला श्रीवास्तव 
============================

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

मैंने क्या किया - बर्फीले तूफ़ान भरे गत ४ सप्ताहों में -प्रस्तुत है

बर्फीले तूफ़ान भरे दिन रात, तापमान शून्य से भी २० अंश नीचे 
बाहर निकलने का प्रश्न ही नहीं ,
गरम कमरे में बैठे बैठे 
हमने प्रतीक्षा की , 
शिव-कृपा-अवतरण की 
------------------------ 

"ओम नमः शिवाय" 

कर्पूरगौरम  करुणावतारम  संसारसारं  भुजगेंद्रहारम  
     सदावसंतम हृदयारविन्दे भवम भवानी सहितं नमामि 

कर्पूर के समान चमकीले गौर वर्णवाले ,करुणा के साक्षात् अवतार, इस असार संसार के एकमात्र सार, गले में भुजंग की माला डाले, भगवान शंकर जो माता भवानी के साथ भक्तों के हृदय कमलों में 
सदा सर्वदा बसे रहते हैं ,हम उन देवाधिदेव की वंदना करते हैं !!" 

 !महामहिमामय  देवों के देव महादेव  का  स्वरूप तेजोमय और कल्याणकारी है ! 
"शिव"  का शब्दार्थ है " कल्याण" !!




पुरातन काल से ओंकार" के मूल ,विभु ,व्यापक , तुरीय  शिव के  निराकार ब्रह्म स्वरूप को  हमारे धर्माचार्यों ने एक  अनूठा वैरागी  स्वरूप दिया है ;  जिसमें  उनके  शरीर  को भस्म से विभूषितकिया है , उनके गले में सर्प और  रुंड मुंड की माला डाली है,उनकी जटाजूट ने पतित पावनी "गंगधारा" को विश्राम प्रदान किया है ,उनके भाल  को दूज के चाँद से अलंकृत किया है ! "

एक हाथ से डम डम डमरू बजाते तथा दूसरे में त्रिशूल लहराते "शिव शंकर"  कभी ललितकला सम्राट नटराज , तो कभी पापियों के संहारक् ,कभी  तांडव नृत्य की लीला से प्रलयंकारी  तो कभी भक्त को मनमांगा वरदान देने वाले औघडदानी लगते हैं ! अपने सभी स्वरूपों में वह वन्दनीय हैं !

उनके गुण , स्वभाव और  क्रिया -कलाप के कारण श्रद्धालु  भक्तजन  शिव ,शंकर ,भोला ,महादेव ,नीलकंठ , ,नटराज, त्रिपुरारी , अर्धनारीश्वर ,विश्वनाथ आदि अनेकानेक  नामों से उनका नमन  करते है ! 
आइये   आज हम आप सब प्रियजनों के साथ मिल कर समवेत स्वरों में पूरी श्रद्धा एवं निष्ठां से ,गुरुजनों के भी सद्गुरु ,सर्व गुण सम्पन्न ,सर्व शास्त्रों के ज्ञाता ,
सर्वकला पारंगत , राम भक्त , देवाधिदेव , भोले नाथ शिव शंकर की वन्दना करें :

ओम नमः शिवाय

शिव वन्दना 

  ओम नमः तुभ्यम महेशान , नमः तुभ्यम तपोमय ,
प्रसीद शम्भो देवेश, भूयो भूयो नमोस्तुते !
==========================

जय शिव शंकर औघडदानी 
जय शिव शंकर औघड़दानी ,विश्वनाथ विश्वम्भर स्वामी 


सकल बिस्व के सिरजन हारे , पालक रक्षक 'अघ संघारी' 
जय शिव शंकर औघड़दानी ,विश्वनाथ विश्वम्भर स्वामी  

हिम आसन त्रिपुरारि बिराजें , बाम अंग गिरिजा महरानी
जय शिव शंकर औघड़दानी ,विश्वनाथ विश्वम्भर स्वामी 

औरन को निज धाम देत हो , हमसे करते आनाकानी 
जय शिव शंकर औघड़दानी ,विश्वनाथ विश्वम्भर स्वामी

सब दुखियन पर कृपा करत हो हमरी सुधि काहे बिसरानी 
जय शिव शंकर औघड़दानी ,विश्वनाथ विश्वम्भर स्वामी
===========================

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई स्वीकारें 
और सुने इस दासानुदास द्वारा रचित 
उपरोक्त शिव वन्दना 


------------------------
निवेदक - व्ही एन श्रीवास्तव "भोला"
सहयोग - श्रीमती कृष्णा भोला 
----------------------------------