श्री राम शरणम् मम
2 अक्टूबर, 2024
गुरुवर श्री प्रेम जी महाराज के अवतरण दिवस पर समग्र संगत को हार्दिक बधाई।
शुभ मांगलिक पर्व पर
वरिष्ठ साधक व्ही. एन. श्रीवास्तव भोला जी की स्नेह सनी पुकार।
मेरे प्यारे मेरे सद्गुरु
मेरे प्यारे, मेरे गुरुवर, मेरे आका
अब तो तुम बिन रहा नहीं जाता
यूँ तो मैं देखता हूँ सबको मगर
कोई तुम सा नज़र नहीं आता
हो गए ख़तम इंतज़ार के दिन
कोई आता नज़र नहीं आता
देखना चाहती हैं जो नज़रें
वो नज़ारा नज़र नहीं आता
दर तेरा छोड़ कर मेरे प्यारे
अब कहीं और मैं नहीं जाता
झोलियाँ दिख रहीं है सबकी भरी
देने वाला नज़र नहीं आता
मेरे सतगुरु, मेरे आका, मेरे प्यारे
गीतकार, संगीतकार, गायक - व्ही. एन. श्रीवास्तव 'भोला'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें