शुक्रवार, 22 जून 2018

राम राम जपो मन मेरे
(पारम्परिक शब्दावली - रचनाकार अज्ञात )

राम नाम जपो मन मेरे, कष्ट क्लेश मिट जाएँ तेरे !

राम नाम आधार बनाओ, सिमरो राम नाम गुन गाओ । 
राम नाम राखो मन माहि, नाम बिना दुख जावत नाही !
राम नाम जपो मन मेरे 

राम नाम से लागी  प्रीती, व्यर्थ गयी अब लग जो बीती !
राम नाम की धुन लगाओ, आप जपो औरों को जपाओ  !
राम नाम जपो मन मेरे 

घट-घट में है राम समाया, धन्य-धन्य जिन नाम धियाया !
नाम की मूरत घट में राखो,  राम नाम अमृत रस चाखो !
राम नाम जपो मन मेरे 

रामहि जीव जंतु के दाता, राम ही पावन नाम विधाता !
जिन-जिन भजा राम रघुराया, तिन-तिन पद अविनाशी पाया !
राम नाम भजो मन मेरे

राम नाम जपो मन मेरे, कष्ट क्लेश मिट जाएँ तेरे !
 
********************************



कोई टिप्पणी नहीं: