1970s में योगशक्ति माँ द्वारा लिखा एवं मेरी छोटी बहन माधुरी द्वारा स्वरबद्ध किया
ये भजन,
भोला परिवार के समवेत स्वरों में।
ये भजन,
भोला परिवार के समवेत स्वरों में।
नमामि अम्बे दीन वत्सले,
तुम्हे बिठाऊँ हृदय सिंहासन,
तुम्हे पिन्हाऊँ भक्ति पादुका,
नमामि अम्बे भवानि अम्बे ..
श्रद्धा के तुम्हे फूल चढ़ाऊँ,
श्वासों की जयमाल पहनाऊँ,
दया करो अम्बिके भवानी,
नमामि अम्बे भवानि अम्बे ..
बसो हृदय में हे कल्याणी,
सर्व मंगल मांगल्य भवानी,
दया करो अम्बिके भवानी,
नमामि अम्बे भवानि अम्बे ..
प्राण भरो प्राण भरो प्राण भरो
जगदंबिके
शत शत शत शरदाम्बिके
जगदंबिके
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।
नारायणि नमोऽस्तुते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें