सिया राम के अतिशय प्यारे,
अंजनिसुत मारुति दुलारे,
श्री हनुमान जी महाराज
के दासानुदास
श्री राम परिवार द्वारा
पिछले अर्ध शतक से अनवरत प्रस्तुत यह

हनुमान चालीसा

बार बार सुनिए, साथ में गाइए ,
हनुमत कृपा पाइए .

आत्म-कहानी की अनुक्रमणिका

आत्म कहानी - प्रकरण संकेत

रविवार, 12 जून 2011

भजन: शरण में आये हैं हम तुम्हारी # 3 8 3

आप इस पोस्ट एवं भजन को 'पॉडकास्ट' के रूप में सुने.



शरण में आये हैं हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु भगवन ।
सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी,

दया करो हे दयालु भगवन ।

न हम में बल है, न हम में शक्ति ।
न हम में साधन, न हम में भक्ति ।
तुम्हारे दर के हैं हम भिखारी,

दया करो हे दयालु भगवन ।

प्रदान कर दो महान शक्ति,
भरो हमारे में ज्ञान भक्ति ।
तभी कहाओगे ताप हारी,

दया करो हे दयालु भगवन ।

जो तुम पिता हो, तो हम हैं बालक ।
जो तुम हो स्वामी, तो हम हैं सेवक ।
जो तुम हो ठाकुर, तो हम पुजारी ।

दया करो हे दयालु भगवन ।

भले जो हैं हम तो हैं तुम्हारे |
बुरे जो हैं हम तो हैं तुम्हारे |
तुम्हारे हो कर भी हम दुखारी |

दया करो हे दयालु भगवन ।


===================================
निवेदक: व्ही एन श्रीवास्तव 'भोला'
१९९२ में रेकॉर्डेड टेप से 
सहयोग: श्रीमती प्रार्थना और कुमारी आकांक्षा
================================================