श्री रामाय नमः
नौमी तिथि मधु मास पुनीता ! सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता !!
!! जग निवास प्रभु प्रगटे अखिल लोक विश्राम !!
जय सियाराम जय जय सियाराम
======================
राम जन्म की बधाई स्वीकारें
=====================
राम जन्म की बधाई स्वीकारें
=====================
आज राम जन्म के पावन पर्व पर आइये आप सब मिल कर मेरे साथ यह भजन गाइये ! विजय भाई की इस रचना के संशोधन में "भगवान श्री राम" के परम भक्त ,ग्रहस्थ संत हमारे श्रद्धेय बाबू , श्रीराम परिवार के मुखिया दिवंगत (भूतपूर्व) चीफ जस्टिस माननीय श्री शिवदयाल श्रीवास्तव जी ने मुझे बहुत प्रोतसाहित किया था और सुंदर सुझाव दिए थे !
पायो निधि राम नाम
परम शांति सुख निधान ,पायो निधि राम नाम
पायो निधि राम नाम
सुमिरन से पीर हरे , काम क्रोध मोह जरे
आनंद रस अजर झरे होवे मन पूर्ण काम
पायो निधि राम नाम
सकल शांति सुख निधान ,पायो निधि राम नाम
पायो निधि राम नाम
रोम रोम बसत राम ,जन जन में लखत राम
सर्व व्याप्त ब्रह्म राम सर्व शक्तिमान नाम
पायो निधि राम नाम
सकल शांति सुख निधान , पायो निधि राम नाम
पायो निधि राम नाम
ज्ञान ध्यान भजन राम, पाप ताप हरण नाम
सुविचारित तथ्य एक, आदि अंत राम नाम
पायो निधि राम नाम
सकल शांति सुख निधान , पायो निधि राम नाम
पायो निधि राम नाम
==============
मैं प्रयास कर रहा था कि इस भजन का वीडिओ क्लिप आप की सेवा में भेजूँ
पर आज असफल रहा ! जैसी हरि इच्छा !आप चाहें तो यू ट्यूब पर 'भोला भजन'
( http://www.youtube.com/user/bholakrishna )
में इस भजन को मेरे अन्य भजनों के साथ सुन सकते हैं !
=============================
मैं प्रयास कर रहा था कि इस भजन का वीडिओ क्लिप आप की सेवा में भेजूँ
पर आज असफल रहा ! जैसी हरि इच्छा !आप चाहें तो यू ट्यूब पर 'भोला भजन'
( http://www.youtube.com/user/bholakrishna )
में इस भजन को मेरे अन्य भजनों के साथ सुन सकते हैं !
=============================
यहाँ यू . एस . में हमारी राम नवमी कल है ! कल औपचारिक राम जन्म मनाएंगे !
आज यहीं समाप्त करने की आज्ञा दें !
निवेदक: व्ही . एन. श्रीवास्तव "" "भोला"
===========================
===========================
!
2 टिप्पणियां:
अत्यंत आनंद दायक प्रस्तुति.रामनवमी के इस शुभ अवसर पर आपकी इस प्रस्तुति ने मन को आध्यात्म के रंग में रंग में रंग दिया.आपको आपके प्रियजनों व् हितेषियों सहित रामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें
भोला जी ,
बहुत सुन्दर भजन पढवाया।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें
एक टिप्पणी भेजें