सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

साधन- भजन कीर्तन # 2 9 4

हनुमत कृपा - अनुभव                                            साधक साधन साधिये 
साधन- भजन कीर्तन                                 (२ ९ ४  संशोधित)


कल से मेरा  २९४ वां संदेश आधा लिखा पड़ा है , इंटरनेट और कम्प्यूटर दोनों असहयोग कर रहे हैं , जब प्रेषित कर ने का प्रयास करता हूं , कुछ ऐसा उलट पुलट हो जाता है क़ि मेरा संदेश  मेरी ही समझ में नहीं आता !  इस को प्रभु की इच्छा मान कर उस संदेश को ड्राफ्ट के रूप में ही छोड़ देता हूँ ! जब कभी वो "ऊपर वाले" उचित जानेंगे आदेश देंगे प्रेषित कर दूंगा !

अभी मन में विचार आया क़ि क्यों न आपको एक वह  भजन सुनाऊं जिसके  विषय में मुझे पूरा विश्वास है क़ि उसकी रचना कतयी मेरे प्रयास से नहीं हुई ! उसकी रचना का शत प्रतिशत श्रेय मैं  केवल - केवल अपने "इष्टदेव"  को ही दूंगा ! उस भजन का एक एक शब्द "उनसे" प्राप्त प्रेरणा पर आधारित  है !  एक आश्चर्य  देखिये क़ि इधर मैंने यह संकल्प किया और उधर मेरे इंटरनेट और कम्प्यूटर जी दोनों ही ठिकाने लग गये हैं ! यह प्रमाण है इस सत्य का क़ि "ऊपरवाले वरिष्ठ सम्पादकजी" ने मेरी बात मान ली !

याद नहीं क़ि पिछले किसी संदेश में इसके विषय में कुछ लिखा या नहीं , पर अभी तो इस की भूमिका बता दूं! 

२००८ का अंत ,कोमा में , होस्पिटल में पड़ा हुआ था ,एक मध्य रात्रि  थोड़ा होश आया ,ऑंखें खोल कर अपने हाथ देखे , हथेली देखी ( और कुछ दिखा ही नहीं सब चादर से ढका था ) , लेकिन  रात्रि की नीरवता में मेरे कान में सस्वर इस भजन की एक पंक्ति सुनायी दे रही थी ! कहाँ से आ रही थी वह आवाज़ मुझे नहीं मालूम पर ये शब्द साफ साफ मुझे सुनायी दिए :-

रोम  रोम  श्रीराम  बिराजे  धनुष  बाण  ले   हाथ !
जनकलली,श्री लखन लला अरु महावीर के साथ !! 

वन्दन करते राम चरण अति हर्षित मन हनुमान !
आतुर रक्षा करने  को सज्जन  भगतन के   प्रान  !
अभय  दान  दे  रहे   मुझे  करुणासागर रघुनाथ !!
रोम  रोम  श्रीराम  बिराजे  धनुष  बाण  ले   हाथ !

मुझको भला कष्ट हो कैसे , क्यों कर पीड सताए !
साहस  कैसे  करें  दुष्टजन , मुझ पर हाथ उठाए !
अंग  संग  जब  मेरे   हैं   संकटमोचन  के  नाथ !!
रोम  रोम  श्रीराम  बिराजे  धनुष  बाण  ले   हाथ ! 

विघ्न हरे सद्गुरु के आश्रम स्वयम राम जी आये !
शाप मुक्त कर दिया अहिल्या को पग धूर लगाये !
वैसे   चिंतामुक्त   हमें , कर   रहे  राम   रघुनाथ !!
रोम  रोम  श्रीराम  बिराजे  धनुष  बाण  ले   हाथ !!

अब एक और राज़ की बात बताऊँ , जिस रात शून्य आकाश से,  मेरे कान में अनायास ही उपरोक्त शब्द सुनायी दिए थे, उसके अगले सबेरे ही से मैं धीरे धीरे स्वस्थ होने लगा , मेरा स्थायी वाला ऑक्सीजेन मास्क निकल गया , मैं आय सी यू  से बाहर आ गया , मुझे रिहेब वाले डॉक्टर  और स्टाफ के सुपुर्द कर दिया गया ! एक पखवारे बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर मैं घर पहुच गया !

अब सोचता हूं जब मेरे रोम रोम में बसे श्री राम धनुष बाण लेकर मेरी पल पल रक्षा कर रहे हैं , तब कौन कर सकता है मेरा एक बाल भी बांका ? 

सूरदास जी का एक पद याद आ रहा है , :-   

जो घट अंतर हरि सुमिरे    
ताको काल रूठ का करिये जे चित चरण धरे !!
(साक्षात् काल भी आये तो भी कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा) 
=================================
निवेदक :
व्ही. एन. श्रीवास्तव "भोला"


कोई टिप्पणी नहीं: