राम ही राम बस  राम ही राम, 
आगे-आगे राम तेरे पीछे-पीछे राम ,
आगे-आगे राम तेरे पीछे-पीछे राम ,
ओ वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम
वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम ,
तेरे सीने में समाये बस राम ही राम,  
राम राम, राम राम, राम राम राम (२)
राम ही राम बस राम राम ही राम  (२)
आगे-आगे राम तेरे पीछे-पीछे राम (२) 
राम के दिवाने तेरी सच्ची है लगन , 
राम के भजन में तू रहता है मगन ।
तेरे जैसा भक्त कोई  राम का नहीं , 
राम के सिवा किसी को मानता नहीं । 
ओ वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम
वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम ,
तेरे सीने में समाये बस राम ही राम,  
राम राम, राम राम, राम राम राम (२)
राम ही राम बस राम राम ही राम  (२)
आगे-आगे राम तेरे पीछे-पीछे राम (२) 
रात दिन सेवा करे श्रीराम की , 
लाल तुझे  मानती हैं माँ जानकी ।
मां ने वरदान दिया, खुश हो गया, 
भक्त से तू भक्त शिरोमणी हो गया । 
ओ वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम
वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम ,
तेरे सीने में समाये बस राम ही राम,  
राम राम, राम राम, राम राम राम (२)
राम ही राम बस राम राम ही राम  (२)
आगे-आगे राम तेरे पीछे-पीछे राम (२) 
दुनिया में है ही  नहीं कोई  ऐसा काम , 
बनवारी  कर  नहीं कर पाये हनुमान ।
जिसे विश्वास नहीं तेरा हनुमान , 
उसको शरण नहीं लेते श्रीराम । 
ओ वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम
वीर हनुमान तेरे साथ में हैं राम ,
तेरे सीने में समाये बस राम ही राम,  
राम राम, राम राम, राम राम राम (२)
राम ही राम बस राम राम ही राम  (२)
आगे-आगे राम तेरे पीछे-पीछे राम (२)
राम ही राम बस राम राम ही राम  (२)
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें