बाबाजी की तीर्थ यात्रा
श्री हनुमान जी द्वारा मार्ग दर्शन
श्री श्री जगन्नाथ पुऱी धाम के प्रति श्रद्धेय बाबा जी के हृदयोद्गार
जय जय जगन्नाथ सुरधाम
बहिनी संग पुऱी चलि आये किशन और बलराम.
तीनों के आये से बनि गयि जगन्नाथ सुखधाम..
गोकुल मथुरा बिंद्राबन तज गये द्वारिका धाम .
सब के छोड़ इहाँ चलि आये काहे हे घनश्याम ..
तनिको सुचला नाहि क़ि कैसे अइहें भगत तोहार.
जम्मू कोची मारवाड़ के सबल अबल नर नार..
नीलचक्र पर ध्वजा सुहाए मस्तक साजे तीरा.
गऊरंग चेतन नाचे बाह उठाय नयन भर नीरा..
हमरो ऊपर कृपा करा प्रभु दर्शनं दे द हमके.
बहुत दूर से हम अइनीहा आस पूरावह मन के..
बाबा जी ऐसे ही कुछ भोजपुरी पारम्परिक गीत गंगासागर से पुऱी के रास्ते में गुनगुनाते रहे.
निवेदन. व्ही एन श्रीवास्तव "भोला"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें